
फोन पर बातचीत से रोकने पर छोटी ने की बड़ी बहन की पीटकर हत्या
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- फोन पर बातचीत करने पर बंदिश लगाना बड़ी बहन को इस कदर महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के वर्मा सोनिया गांव में छोटी बहन ने फोन पर बात करने से टोकने पर बड़ी बहन की हत्या कर दी।चारपाई की पाट से बेरहमी से पीट-पीट कर अपनी ही बड़ी बहन को मौत के घाट उतार दिया। बड़ी बेटी की हत्या होने बाद मां ने शोर मचाया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी सरजीना किसी से फोन पर बात करती थी बड़ी बहन शब्बो ने उसे टोका था बाद में मोबाइल लेकर उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था।इस बात से आक्रोशित छोटी बहन अपनी बड़ी बहन से बहस करने लगी देखते ही देखते दोनों में हाथापाई हो गई।तभी छोटी बहन ने घर में रखे चारपाई के पाट से बड़ी बहन सब्बो के सिर पर ताबोतोड वार कर दिया। जिससे वह बुरी तर्ज ज़ख्मी हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस मामले में सिंदुरिया थाना के थानेदार दिनेश कुमार ने बताया की आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा